पाइपलाइन में लीकेज के चलते जगह-जगह बर्बाद हो रहा पानी

हर मौसम में जलापूर्ति पाइपलाइन में लीकेज के चलते पानी बर्बाद होता रहता है. फिलहाल कई जगहों पर लीकेज होने के कारण हर दिन सुबह-शाम पानी बर्बाद हो रहा है.

By JITENDRA MISHRA | April 26, 2025 7:03 PM

गया. हर मौसम में जलापूर्ति पाइपलाइन में लीकेज के चलते पानी बर्बाद होता रहता है. फिलहाल कई जगहों पर लीकेज होने के कारण हर दिन सुबह-शाम पानी बर्बाद हो रहा है. वर्तमान समय में शिक्षा विभाग कार्यालय मोड़, दिग्घी तालाब से बाइपास तक कई जगहों पर पानी नाला या फिर सड़क पर ऐसे ही बहता है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. गर्मी शुरू होते ही प्रशासन की ओर से लाख दावे किये जा रहे हैं. शहर में कई जगहों पर अब से जलसंकट का सामना लोगों का करना पड़ रहा है. इसमें कुछ गलती विभाग की ओर से है, तो कुछ लोगों की भी. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, जलापूर्ति का काम बुडको के जिम्मे सौंप दिया गया है. निगम के पास चापाकल, प्याऊ, बैट ही जलापूर्ति के लिए बच गया है. लोगों ने बताया कि बुडको के अधिकारी को फोन करने पर जल्द ठीक करने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. इस संबंध में बुडको के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है