Gaya News : बोधगया के बतसपुर, घाटो व घोंघरिया गांव घुसा पानी

Gaya News : झारखंड के चौपारण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद मुहाने नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया. इससे मुहाने नदी के किनारे पर बसे गांवों में पानी प्रवेश कर गया व कई घर जलमग्न हो गये.

By PRANJAL PANDEY | August 22, 2025 10:12 PM

बोधगया. झारखंड के चौपारण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद मुहाने नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया. इससे मुहाने नदी के किनारे पर बसे गांवों में पानी प्रवेश कर गया व कई घर जलमग्न हो गये. इधर, मुहाने का पानी बोधगया-मोहनपुर रोड में सिलौंजा गांव के पास सड़क पर पहुंच गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि सिलौंजा गांव के पास बसे महादलित टोले में पानी भरने कई घरों में घरेलू सामान भींग कर खराब हो गये. पानी भरने लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गये, जिन्हें बाद में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

घाटो व घोंघरिया गांव में भी लोगों की बढ़ी मुश्किलें

शुक्रवार की शाम को अचानक पैदा हुई इस स्थिति से बतसपुर गांव के साथ घाटो व घोंघरिया गांव में भी अफरा- तफरी मच गयी. वहीं इसकी सूचना पर बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सीओ महेश कुमार व अन्य पदाधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है. लोगों को पानी भरे क्षेत्र से बाहर निकाल कर ऊंचे स्थान पर जाने की सलाह दी गयी है.

कच्चे मकानों को ज्यादा खतरा

पानी भरने के कारण कच्चे मकानों को ज्यादा खतरा है. कई घरों के ध्वस्त होने की आशंका है. वहीं स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने जरूरतमंदों के लिए राशन आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

क्या कहते हैं सीओ

सीओ ने बताया कि लोगों तक राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीआरएफ टीम की मदद से लोगों तक राहत पहुंचायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि मुहाने नदी के कछार पर बसे बतसपुर के साथ घाटो व घोंघरिया गांव में अक्सर नदी का पानी प्रवेश कर जाता है. इसके कारण लोगों को बाढ़ जैसे हालात से गुजरना पड़ता है. हालांकि, सरकार ने नदी के किनारे गार्डवॉल बनाने की योजना तैयार कर उसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है