नक्सली प्रभावित इलाकों में भी मतदाताओं ने निर्भय होकर किया मतदान

बोधगया विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोगों ने निर्भीक होकर अपने अपने मत का प्रयोग किया

By ROHIT KUMAR SINGH | November 11, 2025 8:04 PM

बोधगया विस क्षेत्र

फोटो-गया-फतेहपुर-04- मतदान करने के लिए मतदाता

प्रतिनिधि,फतेहपुरफतेहपुर. बोधगया विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोगों ने निर्भीक होकर अपने अपने मत का प्रयोग किया. बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में इस बार चुनाव को लेकर एक अलग ही मौहाल था. फतेहपुर प्रखंड के बसकटवा, पतवास, अलकडिहा में नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था. लोग भय से दिन में जाना पसंद नहीं करते थे. पर, इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता काफी उत्साहित देखें गये. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गयी थी. पतवास में बने बूथ संख्या 412 में 791 मतदाताओं में 462 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. बसकटवा में 235 मतदाताओं में से 145 लोगों ने वोट डाला. मतदाताओं का कहना था कि उनके गांव में ना ही मोबाइल टावर काम करता है और ना ही बिजली सप्लाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इस बार विकास का मुद्दे पर ही हमलोग अपने अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

एक जगह इवीएम खराब, एक बूथ पर हुई नोंक झोंक.

बोधगया विधानसभा क्षेत्र के पिडरी गांव में बने बूथ पर मतदान प्रक्रिया के बीच ही इवीएम खराब होने के कारण करीब आधे घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही. मामले की सूचना पर बीडीओ शशि भूषण साहू ने तुरंत ही मामले पर संज्ञान लेते हुए दुसरे इवीएम से मतदान शुरू कराया. वहीं हलमता में कुछ मतदाता मतदानकर्मियों पर एक पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाते हुए कुछ देर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे सेक्टर पदाधिकारी ने लोगों को समझा बुझाकर कर मतदान प्रक्रिया शुरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है