सिलौंजा में बन रहे सेवन वंडर ऑफ द वर्ल्ड का प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने लिया जायजा

बेहतर गुणवत्ता के साथ नक्शे के मुताबिक समय पर काम पूरा कराने का दिया निर्देश

By KALENDRA PRATAP SINGH | June 23, 2025 9:03 PM

बेहतर गुणवत्ता के साथ नक्शे के मुताबिक समय पर काम पूरा कराने का दिया निर्देश

वरीय संवाददाता, बोधगया.

बोधगया के सिलौंजा के पास तैयार हो रहे सेवन वंडर ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिकृति बनाने का काम में तेजी लाने को लेकर सोमवार को वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंदर सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. यहां लगभग 40 एकड़ जमीन पर करीब 14 करोड़ की लागत से सेवन वंडर ऑफ द वर्ल्ड का निर्माण किया जाना है. यहां काम जारी है व इसमें प्रयुक्त हो रहे मेटेरियल के साथ ही तैयार प्राक्कलन व नक्शा के अनुरूप काम कराने का निर्देश प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने दिया. यहां बन रहे पार्क क्षेत्र का जायजा लिया व बेहतर गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा कराने को कहा. उल्लेखनीय है कि बोधगया में पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर सिलौंजा में सेवन वंडर ऑफ द वर्ल्ड का निर्माण किया जा रहा है व इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. अधिकारियों ने निर्माण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की व सभी क्षेत्रों को देखा. इनके साथ डीएफओ शशिकांत भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है