सकलबिगहा के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, डीएम के आश्वासन पर माने

बूथ संख्या 371 पर ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने से नाराज होकर वोट बहिष्कार कर दिया

By ROHIT KUMAR SINGH | November 11, 2025 5:17 PM

फोटो-गया-गुरुआ-05- वोट बहिष्कार के बाद ग्रामीणों को समझाते डीएम

फोटो-गया-गुरुआ-06- वोट बहिष्कार करते ग्रामीण

प्रतिनिधि, गुरुआ गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के शकल बिगहा गांव में मंगलवार को मतदान के दौरान बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. बूथ संख्या 371 पर ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने से नाराज होकर वोट बहिष्कार कर दिया. सुबह से ही मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा. पीठासीन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह केवल एक युवक ने वोट दिया, उसके बाद कोई मतदाता केंद्र पर नहीं पहुंचा. मामले की जानकारी मिलते ही बीडीओ सद्दाम हुसैन, सीओ अतहर जमील और थानाध्यक्ष मनेश कुमार प्रशासनिक दल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके साथ एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार डॉ उपेंद्र प्रसाद, अतिपिछडा आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी ने भी ग्रामीणों से बातचीत कर मतदान करने की अपील की, लेकिन ग्रामीण अपने रोड नहीं तो वोट नहीं के निर्णय पर अड़े रहे. ग्रामीण ललिता देवी व सुजीत कुमार सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि दो महीने पहले सांसद, विधायक, डीएम शशांक शुभंकर और बीडीओ को लिखित आवेदन देकर सड़क नहीं बनने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लगभग छह घंटे बाद दोपहर करीब 1:35 बजे डीएम शशांक शुभंकर खुद गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. डीएम के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान के लिए राजी हुए.इसके बाद बूथ संख्या 371 पर मतदान की प्रक्रिया दोपहर में शुरू हुई, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली. हालांकि, वोटिंग तो शुरू हुई लेकिन मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है