गोकुला नदी पर ग्रामीणों ने बिजली का खंभा रखकर बनाया अस्थायी रास्ता
प्रखंड के नउआगरदन गांव के समीप बह रही गोकुला नदी पर ग्रामीणों ने आवागमन के लिए बिजली का खंभा रखकर अस्थायी रास्ता तैयार कर लिया है.
बाराचट्टी. प्रखंड के नउआगरदन गांव के समीप बह रही गोकुला नदी पर ग्रामीणों ने आवागमन के लिए बिजली का खंभा रखकर अस्थायी रास्ता तैयार कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी पर पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीण दीनानाथ प्रजापत ने बताया कि बारिश के दौरान नदी में पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी. मजबूरी में ग्रामीणों ने योजना बनाकर नदी के बीचों-बीच बिजली का पोल रखकर रास्ता तैयार किया. ग्रामीणों ने गया के जिलाधिकारी से तत्काल पुल निर्माण की दिशा में पहल करने की मांग की है. उनका कहना है कि स्थायी पुल के अभाव में स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार मरीजों और किसानों को सबसे अधिक दिक्कत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
