बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा

थाना क्षेत्र के घंघरी गांव के ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में एक बाइक सहित युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 10, 2025 6:57 PM

शेरघाटी.

थाना क्षेत्र के घंघरी गांव के ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में एक बाइक सहित युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की पकड़ में आया अमन मांझी शहर के इंदिरा नगर मुहल्ले का रहनेवाला है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित युवक से पूछताछ के बाद उसे पीआर बॉन्ड भरवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा अब तक लिखित शिकायत नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि बकरी चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं मोटरसाइकिल किसकी है पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है