शेरघाटी थाने में 33 हथियारों का सत्यापन

चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

By ROHIT KUMAR SINGH | October 12, 2025 6:16 PM

चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क प्रतिनिधि, शेरघाटी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शेरघाटी पुलिस सतर्क है. इसी क्रम में रविवार को शेरघाटी थाना परिसर में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लगभग 33 लाइसेंसी आर्म्स का सत्यापन किया गया. थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कार्रवाई शुरू की गयी है. सत्यापन के दौरान हथियारों की स्थिति, रखरखाव और लाइसेंस से संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी लाइसेंसधारी व्यक्तियों को निर्धारित समय के भीतर अपने हथियारों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है. जो लोग सत्यापन नहीं करायेंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है. साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें और प्रशासन को सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है