वंदे भारत मिशन : कुवैत व सऊदी अरब से बिहार पहुंचे 502 प्रवासी

वंदे भारत मिशन के तहत सोमवार को कुवैत व सऊदी अरब से कुल 502 लोग गया एयरपोर्ट पहुंचे.

By Prabhat Khabar | June 30, 2020 10:54 AM

बोधगया : वंदे भारत मिशन के तहत सोमवार को कुवैत व सऊदी अरब से कुल 502 लोग गया एयरपोर्ट पहुंचे. प्रवासियों को लेकर पहला इंडिगो का विमान सुबह साढ़े नौ बजे गया एयरपोर्ट पहुंचा और इससे कुवैत में रहने वाले 167 लोग आये. यह चार्टर्ड विमान था. इसके बाद वंदे भारत मिशन में जुटे इंडिगो का विमान पौने 11 बजे सऊदी अरब के देश दम्माम से मुंबई पहुंचा व बिहार-झारखंड के लोगों को लेकर गया पहुंचा.

इस विमान से 175 प्रवासी गया पहुंचे. इसके बाद करीब दो बजे जजीरा एयरवेज का चार्टर्ड फ्लाइट कुवैत से सीधे गया 160 प्रवासियों को लेकर पहुंचा. इस तरह सोमवार को प्रवासियों को लेकर गया एयरपोर्ट तक कुल तीन विमान आये व इनसे कुल 502 लोग गया पहुंचे. बिहार के लोगों को बोधगया में ठहराया गया, जबकि झारखंड के निवासियों को झारखंड रवाना किया गया. एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. किसी में भी फिलहाल कोरोना से संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये.

Next Article

Exit mobile version