भूमि बंदोबस्ती में लापरवाही के खिलाफ समता मूलक संग्राम दल का हंगामा

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने मंगलवार को समता मूलक संग्राम दल ने भूमि बंदोबस्ती में लापरवाही और भू-माफियाओं के अतिक्रमण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 26, 2025 8:07 PM

परैया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने मंगलवार को समता मूलक संग्राम दल ने भूमि बंदोबस्ती में लापरवाही और भू-माफियाओं के अतिक्रमण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तख्तियां-बैनर लेकर अंचल कार्यालय का घेराव किया और बाजार क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए अंचल अधिकारी केशव किशोर के खिलाफ नारेबाजी की. संगठन के प्रदेश सचिव सहेंद्र रविदास ने कहा कि आम लोगों को भूमि मामलों में लगातार परेशानी हो रही है और भू-माफियाओं द्वारा सरकारी व निजी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा. वहीं, परैया सीओ केशव किशोर ने बताया कि इस प्रदर्शन की कोई पूर्व सूचना या लिखित अनुमति नहीं ली गई थी. उन्होंने कहा कि अनधिकृत प्रदर्शन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है