वोट बहिष्कार की जानकारी मिलते ही बीडीओ पहुंचे केवला, ग्रामीणों से की बात

आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में ग्रामीणों के साथ पदाधिकारियों ने बैठक कर उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया

By ROHIT KUMAR SINGH | October 26, 2025 7:33 PM

फोटो-गया-वजीरगंज-01- ग्रामीणों के साथ बैठक करते बीडीओ प्रतिनिधि, वजीरगंज वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केकेवला-धमना गांव में सड़क व विद्यालय की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर रोड व विद्यालय नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद बीडीओ प्रभाकर सिंह व प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव कुमार रविवार को दल-बल के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों से मिलकर बात की. समस्या को जाना. गांव के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में ग्रामीणों के साथ पदाधिकारियों ने बैठक कर उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. ग्रामीण गौरी शंकर विद्यार्थी व अन्य ने कहा कि सड़क नहीं रहने के कारण मेरे गांव के अंदर चारपहिया वाहन नहीं जाता है. नये बसावट वाले क्षेत्र तथा गांव का पिछला हिस्सा तो बिल्कुल हीं पहुंच पथ से दूर हो गये हैं. वहीं विद्यालय के लिए भी जनप्रतिनिधि से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक भी कई बार बात पहुंचायी गयी. लेकिन, अब तक कुछ नहीं हो सका, मजबूरी में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. बीडीओ ने कहा कि गांव को पक्की सड़क से मुख्य सड़क तक जोड़ा जा चुका है. मरम्मत के लिए भी पास हो चुका है, लेकिन आपलोगों की मांग है कि गांव के पीछे से तीन गावों को आपस में जोड़ा जाये. विद्यालय बनवाया जाये, जो जायज है. जो भी विभागीय कार्रवाई होगी वह आपकी मांगों के अनुरूप किया जायेगा, लेकिन आपलोग अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में कीजिए. चुनाव के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं विभागीय कार्रवाई कर आपके सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. तीन गावों को जोड़ना और नये विद्यालय का निर्माण बड़ी-बड़ी योजनाएं हैं, जिनके क्रियान्वयन में समय लगेगा. बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि बैठक में ग्रामीणों को समझाने का पूरा प्रयास किया गया है, जो संभवत: सार्थक रूप लेगा और ग्रामीण जरूर मतदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है