बिहार के बुनकरों की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को कराया अवगत

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के गया पहुंचने पर रविवार को बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 8:39 PM

गया. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के गया पहुंचने पर रविवार को बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ कुमार ने पटवाटोली सहित बिहार के बुनकरों की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. डॉ कुमार ने सीवान, भागलपुर, नालंदा और मधुबनी में बुनकरों के लिए यूनियन की तरह गया के बुनकरों के लिए भी बनायी जा रही यूनियन को आधुनिक तकनीक, वित्तीय सहायता व विपणन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री से अनुरोध किया. बैठक में बुनकरों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और गया को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई. बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इन मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया. इस पहल से बिहार के बुनकरों को नए अवसर और बेहतर भविष्य की उम्मीद मिली है. बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स अनूप केडिया एवं कौशलेंद्र प्रताप, भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, भारत सरकार के पशुपालन कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि विकास कुमार, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है