ग्रामीण डाक सेवक नयी सोच के साथ करेंगे काम
नये युग के जेन-जेड ग्रामीण डाक सेवकों के साथ हुई विशेष बैठक
नये युग के जेन-जेड ग्रामीण डाक सेवकों के साथ हुई विशेष बैठकसंवाददाता, गया जी. गया प्रमंडल के पश्चिमी अनुमंडल में गुरुवार को नये युग के सारे जेन-जेड ग्रामीण डाक सेवकों के साथ विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरीय डाक अधीक्षक अंशुमान ने की. बैठक में वरीय डाक अधीक्षक ने कहा कि 21वीं सदी के ग्रामीण डाक सेवक डाक विभाग में सकारात्मक बदलाव के प्रतीक हैं. तकनीक में दक्ष, नवाचार को अपनाने वाले और सामाजिक रूप से जागरूक जेन-जेड शाखा डाकपाल भविष्य के डाकघर को आधुनिक और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. जेन-जेड शाखा डाकपाल डिजिटल तकनीकों के उपयोग में सहज होते हैं. वे पेपरलेस लेन-देन, मोबाइल एप, डिजिटल भुगतान और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं को तेजी से अपनाकर सेवाओं को सरल और पारदर्शी बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे ग्राहकों को डाक सेवाओं, योजनाओं और सूचनाओं से बेहतर तरीके से जोड़ सकते हैं.
गयी सोच और समस्या समाधान क्षमता जेन-जेड की होगी ताकत
नयी सोच और समस्या समाधान क्षमता जेन-जेड की बड़ी ताकत है. वे बदलाव को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हैं और इ-कॉमर्स सहायता, घर-घर सेवा, डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन जैसी नयी सेवाओं को बढ़ावा दे सकते हैं. साथ ही समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी उन्हें ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों से मजबूत जुड़ाव बनाने में मदद करेगी. वरीय डाक अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में जेन-जेड शाखा डाकपाल डाकघरों को स्मार्ट सेवा केंद्रों में बदल देंगे, जहां तकनीक, विश्वास और सेवा का संतुलन होगा. उनकी ऊर्जा और नवाचार से डाकघर आने वाले समय में और अधिक प्रभावी, आधुनिक और जन-उपयोगी बनेंगे. मौके पर डाक निरीक्षक पिंटू कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
