घने कोहरे के बीच दो ट्रकों में टक्कर

बेलाडीह गांव में हुआ हादसा, ट्रक चालक जख्मी

By Roshan Kumar | January 8, 2026 6:55 PM

बेलाडीह गांव में हुआ हादसा, ट्रक चालक जख्मी प्रतिनिधि, बेलागंज. गया-पटना एनएच-22 मार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलाडीह गांव बाइपास के समीप घने कोहरे के कारण गुरुवार को दो ट्रकों के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक ट्रक चालक सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को जब्त कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है और घायलों को समुचित इलाज के लिए गया भेजा गया है. परिजन के लिखित आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है