नरियाही गांव से 350 ग्राम गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

गुरुआ थाने की पुलिस ने नरियाही गांव में छापेमारी कर गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में मादक पदार्थ का भंडारण किया गया है.

By KANCHAN KR SINHA | January 10, 2026 6:14 PM

गुरुआ. गुरुआ थाने की पुलिस ने नरियाही गांव में छापेमारी कर गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में मादक पदार्थ का भंडारण किया गया है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष मनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. कार्रवाई के दौरान आरोपित मुन्ना यादव के घर से 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. गांव में मादक पदार्थ मिलने की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय असामाजिक तत्वों और तस्करों में हड़कंप व्याप्त है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के विरुद्ध इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है