कोहरे का कहर! राजधानी और दूरंतो एक्स्प्रेस समेत कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट   

Bihar Train News: गुरुवार को राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों लेट रहीं. दो से पांच घंटे देरी से गया पहुंचीं, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लंबा इंतजार और भारी परेशानी झेलनी पड़ी रही.

By Nishant Kumar | January 8, 2026 8:46 PM

Bihar Train Late News: गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेनें तय समय से दो से पांच घंटे देरी से गया स्टेशन पर पहुंचीं. यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा.

क्रम संख्याट्रेन का नामदेरी का समय
1दूरंतो एक्सप्रेस7 घंटे 11 मिनट
2नंदनकानन एक्सप्रेस1 घंटा 34 मिनट
3सियालदह राजधानी एक्सप्रेस3 घंटे 34 मिनट
4भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस3 घंटे 30 मिनट
5सियालदह–हमसफर एक्सप्रेस1 घंटा 25 मिनट
6जम्मूतवी–कोलकाता एक्सप्रेस4 घंटे 48 मिनट
7नई दिल्ली–गया महाबोधि एक्सप्रेस2 घंटे 27 मिनट
8आनंद विहार–सियालदह एक्सप्रेस6 घंटे 20 मिनट
9हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस4 घंटे 29 मिनट
10पुरुषोत्तम एक्सप्रेस6 घंटे 34 मिनट

Also read: कोहरे का कहर! राजधानी सहित अवध-असम और जानकी एक्सप्रेस घंटों लेट