चोरी के मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार

रपीएफ-जीआरपी की टीम ने की कार्रवाई

By ROHIT KUMAR SINGH | September 18, 2025 5:29 PM

आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने की कार्रवाई

संवाददाता, गया जी. आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने गया रेलवे स्टेशन से चोरी के मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हालिस की है. गिरफ्तार युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के राजा परसीनी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू साहनी व रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के रहने वाले अरमान साईं के रूप में की गयी है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सब जावेद एकबाल, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी विकास कुमार व आरक्षी शशि शेखर व अन्य जवानों ने गया रेलवे स्टेशन स्थित बुकिंग काउंटर के पास दो युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. पुलिस ने दोनों युवकों को पूछताछ करने पहुंची, तो दोनों युवक भागने लगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है. दोनों युवकों के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है