कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

By ROHIT KUMAR SINGH | November 21, 2025 6:33 PM

प्रतिनिधि, बाराचट्टी. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने के मामले में बाराचट्टी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के इंद्रदेव यादव के पुत्र सत्येंद्र कुमार और डोभी थाना क्षेत्र के बीजा गांव के राजकुमार यादव के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी को सूचना मिली कि सत्येंद्र सोशल मीडिया पर हाथ में देसी कट्टे लहराने का फोटो अपलोड किया है. इस आधार पर सत्येंद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. सत्येंद्र की निशानदेही पर अमित कुमार को भी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. सत्येंद्र और अमित से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है