तत्काल के समय टिकट बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार

गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने आरक्षण काउंटर से दो युवकों को गिरफ्तार किया है़

By ROHIT KUMAR SINGH | May 14, 2025 10:02 PM

गया़ गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने आरक्षण काउंटर से दो युवकों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार युवकों की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कमलेश कुमार और रोहित कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर के पास गुप्त निगरानी के दौरान तत्काल टिकट के समय दो युवक संदिग्ध अवस्था में लाइन में पहले और दूसरे नंबर पर खड़े मिले. उन्हें रोककर पूछताछ की गयी, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वे कभी-कभी जरूरतमंद यात्रियों से प्रति टिकट ₹300-400 अधिक लेकर उन्हें टिकट उपलब्ध कराते हैं. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रेलवे टिकटों की कालाबाजारी का प्रतीत होता है. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है