Gaya News : फिजियोथेरेपिस्ट से मांगी पांच लाख रुपये रंगदारी, नहीं देने पर जान मारने की धमकी

Gaya News : गया जी शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के रहने वाले एक फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक से मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है.

By PRANJAL PANDEY | January 10, 2026 10:58 PM

मानपुर. गया जी शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के रहने वाले एक फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक से मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित चिकित्सक को एक जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर मिस्ड कॉल आया, जिसके बाद एक मैसेज भेजा गया. मैसेज में लिखा गया कि तुम्हारी हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी गयी है. कब मारे जाएं, यह बताओ. अगर जान बचानी है तो पांच लाख रुपये दिये गये बैंक खाते में भेज दो. इस धमकी भरे मैसेज को पढ़कर चिकित्सक घबरा गये. इसके बाद अपराधियों ने उन्हें कई बार वॉयस कॉल भी किया, लेकिन डर के कारण चिकित्सक कॉल रिसीव नहीं कर पाये. बताया गया कि अपराधियों ने चिकित्सक के मोबाइल पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता नंबर और आइएफएससी कोड भी भेजा. इस मामले को लेकर चिकित्सक ने चार जनवरी को चंदौती थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. आरोप है कि मामला दर्ज करने के बजाय शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. जब इस संबंध में चंदौती थानाध्यक्ष से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. जबकि चिकित्सक का कहना है कि उनकी लिखित तहरीर को थाना के संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा रिसीव किया गया था, इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इधर, लोगों की सलाह पर चिकित्सक ने धमकी देने वाले नंबर को ब्लॉक कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद चिकित्सक और उनका परिवार किसी अनहोनी की आशंका को लेकर भय के साये में जीवन व्यतीत कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है