Gaya News : गया निवासी आइटी इंजीनियर ने नोएडा में की आत्महत्या

Gaya News : नोएडा में बिहार निवासी एक आइटी इंजीनियर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

By PRANJAL PANDEY | January 10, 2026 10:48 PM

गया. नोएडा में बिहार निवासी एक आइटी इंजीनियर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. सेक्टर-49 थाना प्रभारी सुनील भारद्वाज ने बताया कि बिहार के गया जिले का रहनेवाला प्रियदर्शनी रंजन तिवारी (26) शुक्रवार देर रात नोएडा के होशियापुर गांव स्थित एक मकान में फंदे से लटका मिला. वह अपने एक दोस्त के साथ किराये के मकान में रहता था. थाना प्रभारी के अनुसार, गंभीर हालत में तिवारी को उसके दोस्तों ने नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

24 दिसंबर को बीटेक के छात्र ने ग्रेटर नोएडा में की थी आत्महत्या

गया निवासी एक छात्र आकाशदीप ने 24 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. वह नॉलेज पार्क स्थित डीटीसी (दिल्ली टेक्निकल कैंपस) कॉलेज में बीटेक सीएस प्रथम वर्ष का छात्र था. छात्र के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने पढ़ाई के दबाव का जिक्र किया था. नोट में लिखा था कि मम्मी-पापा, मैं आपके पैसे बर्बाद नहीं करना चाहता. पढ़ाई के तनाव में आकर यह कदम उठा रहा हूं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है