ठनके की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत

कोंच में हुई घटना

By ROHIT KUMAR SINGH | June 27, 2025 8:27 PM

कोंच में हुई घटना

कोंच.

थाना क्षेत्र की रौना पंचायत अंतर्गत करमा टोला पांडेय पोखर व डबूर पंचायत के दौलता गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर और एक अन्य व्यक्ति की मौत शुक्रवार की शाम आठ बजे हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. सामाजिक कार्यकर्ता कौशल यादव के अनुसार, करमा टोला पांडेय पोखर के किशोर रोहित कुमार गांव के बधार में मवेशी चरा रहा था. जब अचानक मौसम बदल गया, तो आकाशीय बिजली गिरने से वह इसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गयी. वहीं, दौलता निवासी दिनेश यादव रफीगंज प्रखंड के कोई गांव से वापस लौट रहे थे. जब वे भदुकी गांव के समीप पहुंचे, तभी ठनका की चपेट में आ गये. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उनके तीन बच्चे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है