Gaya News : मगध विश्वविद्यालय में 200 बेड वाले छात्रावास बन कर तैयार

Gaya News : छात्रावास की समस्या से जूझ रहे मगध विश्वविद्यालय को मिलने वाली है कुछ राहत

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:51 PM

बोधगया. छात्रावास की समस्या से जूझ रहे मगध विश्वविद्यालय को कुछ राहत मिलने वाली है. एमय कैंपस में 200 बेड वाले छात्रावास के दो भवन बन कर तैयार हो चुका है व अब इसका उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड द्वारा छात्रावास का निर्माण कराया गया है. चार फरवरी 2023 को इसका शिलान्यास किया गया था व अब लगभग कार्य पूरे हो चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका उद्घाटन कर छात्र-छात्राओं को शिफ्ट कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि मगध विश्वविद्यालय में पूर्व से रहे छात्रवासों को आइआइएम बोधगया को हस्तांतरित किये जाने के कारण उन्हें तोड़ दिया गया व छात्रावासों की कमी होने लगी है. इस कारण दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से क्लास करने में परेशानी होती है. उन्हें छात्रावास की कमी खटकती है व इसका समाधान भी नहीं मिल पा रहा है. पढ़ाई-लिखाई को लेकर उन्हें बाहर महंगे किराये देकर कमरा रखना पड़ता है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि जल्द ही एमयू कैंपस में छात्रावासों की समस्या से निजात मिल जायेगी. फिलहाल 200 बेड वाले छात्रावास बन कर लगभग तैयार हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है