ऑटो व स्कॉर्पियो के बीच टक्कर में सात लोग हुए घायल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची
बेलागंज.
बेलागंज थाना क्षेत्र के बेला-खिजरसराय सड़क मार्ग पर बुधवार की देर रात ऑटो व स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में सात लोग घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची और सभी घायलों को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया़ ऑटो पर सवार घायलों की पहचान सरोज देवी बहावलपुर, आरती देवी, परमिन्ता देवी, प्रियांशु कुमारी, चिंता देवी, बीना देवी ग्राम कुरीसराय व सरिता देवी भलुआ वन के रूप में की गयी है. सभी जख्मी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया रेफर कर दिया गया. बेलागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो और ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है. उन्होंने कहा कि घायलों के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
