स्कॉर्पियो से शराब जब्त

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो पर विश्व सनातन व भारत जोड़ो यात्रा धाम का स्लोगन लिखा हुआ है

By Roshan Kumar | December 25, 2025 7:08 PM

फतेहपुर.

फतेहपुर थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियो से 450 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. यह कार्रवाई गुरुवार की अहले सुबह की गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो पर विश्व सनातन व भारत जोड़ो यात्रा धाम का स्लोगन लिखा हुआ है. जबकि वाहन पर अंकित नंबर मध्यप्रदेश का है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए इस तरह का स्लोगन वाहन पर लिखाकर चल रहे थे. वहीं वाहन में केशरिया रंग का कपड़े का पर्दा भी लगाये हुए थे. हालांकि, पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्तचर के सूचना एसआइ अमरेन्द्र कुमार व एलटीएफ की टीम ने ढिबर सरकारी स्कूल के पास वाहन जांच कर रही थी. इधर, झारखंड से शराब लेकर आ रहे शराब तस्कर पुलिस दल को देखकर वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर भाग खड़े हुए. हालांकि, तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा किया. परंतु कोई तस्कर पुलिस के हाथ नहीं आ सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन पर प्लास्टिक के छह बोरों में 450 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है. पुलिस वाहन पर अंकित नंबर के आधार पर शराब तस्करों की जानकारी बनाने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है