जीटी रोड से लूटा गया मुर्गी दाना लदा कंटेनर बेंगलुरु से बरामद, आठ गिरफ्तार

आमस पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By Roshan Kumar | December 25, 2025 6:39 PM

आमस पुलिस की बड़ी कार्रवाईफोटो – गया आमस- 3000- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एएसपी शैलेंद्र सिंह.

प्रतिनिधि, शेरघाटी

आमस थाने की पुलिस ने बड़ी व जटिल लूटकांड का खुलासा करते हुए जीटी रोड से गायब किये गये मुर्गी दाना लदे कंटेनर को माल सहित बेंगलुरु से बरामद कर लिया है. इस मामले में अब तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 10 से 12 अन्य संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी शैलेंद्र सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी. एएसपी ने बताया कि यह घटना 13 दिसंबर 2025 की रात 8:30 बजे आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाईन मोड़ के पास हुई. यूपी के रामपुर जिले के टांडा निवासी जुनेद आलम, अमरोहा के खजरोला निवासी शाहनवाज और कोलकाता के टेंगरा निवासी शमीम कंटेनर संख्या एचआर 55 एजे-8642 पर कोलकाता से मुर्गी दाना लोड कर यूपी के हापुर जा रहे थे. इसी दौरान करमाईन मोड़ के पास एक किया कंपनी की चार पहिया गाड़ी (बीआर 02 बीयू-0971) ने कंटेनर के आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक दिया. गाड़ी में सवार पांच-छह अपराधियों ने हथियार के बल पर चालक और खलासी के साथ मारपीट की और दोनों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद कंटेनर में लदे मुर्गी दाने को दूसरी जगह खाली कर कंटेनर को दो महान के पास छोड़ दिया गया. घटना को लेकर चालक की शिकायत पर आमस थाना में कांड संख्या 321/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई.

एसआइटी की सक्रियता से हुआ खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, निरीक्षक अखिलेश कुमार और तकनीकी शाखा, गया को शामिल किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर किया गाड़ी और उसके चालक आफताब को गिरफ्तार कर लिया. अनुसंधान के क्रम में गजेंद्र सिंह और कंटेनर चालक आलमगीर खान को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बेंगलुरु के बिशनपुर ग्राम बुधना से मोहम्मद मुबारक को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लूटा गया लगभग 9260 किलोग्राम मुर्गी दाना बेंगलुरु से बरामद किया गया, साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया ट्रक भी जब्त किया गया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मालदा से मोहम्मद समद को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से परोसीत मजूमदार, शुभंकर मंडल तथा बेंगलुरु से मुर्तजा अंसारी को भी गिरफ्तार किया है. एएसपी ने बताया कि पहले ही आफताब, गजेंद्र और आलमगीर को जेल भेजा जा चुका है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है