चोरी के मामले में दो स्वर्ण व्यवसायी पुलिस के निशाने पर

चोरी का सोना वह केनी पहाड़ के आसपास खरीदते थे.

By PANCHDEV KUMAR | April 15, 2025 10:29 PM

खिजरसराय. चोरी के सोने व चांदी की खरीद के मामले में दो स्वर्ण व्यवसायी पुलिस के निशाने पर है. गिरफ्तार लोगों द्वारा के द्वारा उनके बारे में बताया गया है कि चोरी का सोना वह केनी पहाड़ के आसपास खरीदते थे. उसके बाद धनंजय कुमार व मनीष कुमार के दुकान पर छापेमारी की गयी, लेकिन वे लोग पकड़े नहीं गये. पुलिस ने उनके पास काफी देर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की, लेकिन वह अपनी पोल-पट्टी खुलने से पहले ही पुलिस के हाथ से निकल चुके थे. वहीं खिजरसराय के दो किराना दुकानों में हुई चोरी से भी इन लोगों के तार जुड़े हुए हैं. एक किराना दुकान में सिर्फ नकद की चोरी हुई थी, जिसे यह प्रतीत हो रहा है कि पहले इन लोगों के द्वारा रेकी की जाती थी. छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद अभी एक दर्जन लोग पुलिस के राडार पर हैं और पुलिस उनकी टोह में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है