रोहतास से गायब दो लड़कियां गया जंक्शन पर बरामद

ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत आरपीएफ की टीम ने बुधवार को गया जंक्शन से रोहतास की दो लापता नाबालिग लड़कियों को बरामद किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 10, 2025 5:57 PM

गया जी. ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत आरपीएफ की टीम ने बुधवार को गया जंक्शन से रोहतास की दो लापता नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. दोनों के गायब होने की शिकायत नासरीगंज थाना में दर्ज थीं. सूचना मिलने पर आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में खोजबीन की और प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बैठी दोनों लड़कियों को रेस्क्यू किया. बाद में नासरीगंज थाना की पुलिस टीम को बुलाकर दोनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है