चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार
वाहन जांच के दौरान मिली कामयाबी
वाहन जांच के दौरान मिली कामयाबी
प्रतिनिधि,
डोभी.
बहेरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम को थाना गेट में समीप सहायक अवर निरीक्षक सरोज कुमार महतो के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए वाहन जांच हो रही थी. इस दौरान झारखंड के हंटरगंज की तरफ से आ रही बाइक के चालक भगाने लगे. लेकिन, वाहन जांच कर रहे पुलिस बल ने घेराबंदी कर बाइक समेत बाइक चालक तथा सवार को अपने अभिरक्षा में ले लिया. उसके बाद बाइक के कागजात की मांग करने पर वह किसी भी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. संदेह होने पर बाइक के चेचिस नंबर की जब थाना में संधारित इ-चालन मशीन से जांच की गयी, तो जब्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बाइक में लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर से भिन्न मिला और बाइक औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बरेली चक निवासी उमेश सिंह के नाम पर रजिस्टर है. बाइक चोरी होने को लेकर अरवल जिले के तेलपा थाना में कांड संख्या-55/2025 के तहत मामला दर्ज है. बाइक चालक व सवार को गिरफ्तार कर लिया गया़ उनकी पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गरवैैया निवासी 20 वर्षीय बाइक चालक राजवीर कुमार यादव, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के डोमचुआं निवासी 20 वर्षीय अकलेश कुमार यादव के रूप में हुई. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
