गया जंक्शन पर पटना के दो बच्चों को किया गया रेस्क्यू

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया. दोनों बच्चे पटना के मछली गली के रहनेवाले हैं.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 16, 2025 4:40 PM

गया जी. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया. दोनों बच्चे पटना के मछली गली के रहनेवाले हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि अभियान के दौरान बच्चों को सुरक्षित बचाया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घर से बिना बताए दोस्त के साथ गया घूमने आ गये थे. उनका दोस्त दूसरी ट्रेन से पटना लौट गया और वे स्टेशन पर अकेले रह गये. संभावित अनहोनी या तस्करी से बचाव के लिए दोनों बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है