दो भैंसों की चोरी, पीड़ित परिवार परेशान

दो भैंसों की चोरी, पीड़ित परिवार परेशान

By ROHIT KUMAR SINGH | November 21, 2025 6:01 PM

कोंच.

कोंच बाजार स्थित यादव टोले में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो भैंसों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित जय प्रकाश कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी दोनों भैंसें घर से लगभग सौ मीटर दूर गौशाला में हमेशा की तरह बांधी गयी थीं. रात में बाहर से ताला बंद किया गया था. शुक्रवार की सुबह छह बजे जब वे जानवरों को खोलने पहुंचे, तो ताला टूटा मिला और दोनों भैंसें गायब थीं. थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस चोरों की पहचान और मवेशियों की बरामदगी के लिए प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है