Gaya News : आमस के लेम्बुआ बहेरा नहर से एक-एक कर दो शव मिले, हत्या की आशंका
Gaya News : थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत अंतर्गत लेम्बुआ बहेरा गांव के समीप नहर से शुक्रवार को अलग-अलग समय में दो शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
आमस. थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत अंतर्गत लेम्बुआ बहेरा गांव के समीप नहर से शुक्रवार को अलग-अलग समय में दो शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. दोनों मामलों में परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. सुबह करीब पांच बजे गांव से कुछ दूरी पर नहर से 50 वर्षीय देवराज यादव का शव बरामद हुआ. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक के भाई उपेंद्र यादव ने बताया कि तीन दिन पहले सोहराई बीघा के एक व्यक्ति से मामूली झगड़ा हुआ था. गुरुवार की सुबह उसी व्यक्ति ने धमकी दी थी. शाम को देवराज घर से निकले और रातभर लौटकर नहीं आये. परिजनों ने रात 12 बजे तक तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह नहर के पास शव मिलने की खबर से गांव में कोहराम मच गया. मृतक की मां सोनवा देवी, पिता मटुकी यादव, पत्नी रीता देवी सहित बेटे-बेटियां रो-रोकर बेहाल हैं. इसी दिन दोपहर बाद नहर से सोहराई बिगहा निवासी 60 वर्षीय पंडित मांझी का शव भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में भी परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी है. लगातार दो शव बरामद होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
