शराब का आरोपित समेत दो गिरफ्तार

गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह गांवों में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 10, 2025 7:47 PM

गुरुआ. गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह गांवों में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में निमियाटांड़ गांव के गुलाबचंद दास हैं. इसके ऊपर शराब पीकर अपने परिजन के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप था. वहीं पुलिस ने आरसी कलां गांव से रमेश पाल को गिरफ्तार किया है.रमेश पाल के विरुद्ध कोर्ट का वारंट था. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद दोनों को जेल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है