हत्या के मामलों में दो गिरफ्तार
आइटीबीपी जवान की पीट-पीटकर की गयी थी हत्या
आइटीबीपी जवान की पीट-पीटकर की गयी थी हत्या
प्रतिनिधि, वजीरगंज.
प्रखंड की सकरदास नवादा पंचायत के बिहियाइन निवासी आइटीबीपी जवान संजय यादव की पीट-पीट कर हत्या की घटना में छोटे भाई अजय यादव के बयान पर वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. वजीरगंज डीएसपी सुनील पांडेय ने बताया कि इस मामले में गत दिन दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि सोमवार को भी एक आरोपित संजय कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि गुरुवार की शाम खेत से वापस बाइक से घर लौटते समय घात लगाये हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया. इसमें संजय यादव घायल हो गये तथा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इस घटना में अन्य घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. डीएसपी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भलुवाही गांव में भूमि विवाद मामले में मारपीट की घटना के बाद एक वृद्ध की मौत होने के बाद सोमवार को मो शमशाद आलम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
