तरवां में गोली मारकर कर हत्या मामले में दो गिरफ्तार

डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं कार्रवाई शुरू कर दी

By ROHIT KUMAR SINGH | October 21, 2025 6:52 PM

फोटो-गया-वजीरगंज-01- प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की पुष्टि करते डीएसपी सुनील कुमार पांडेय प्रतिनिधि, वजीरगंज वजीरगंज थाना क्षेत्र में तरवां निवासी विनोद प्रसाद उर्फ महतो जी हत्याकांड में नामजद दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं कार्रवाई शुरू कर दी. पीड़ित परिजन के बयान पर मामला दर्ज करते हुए घटना के चार घंटे के अंदर हीं दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस ने की, ये सभी आपस में पूर्व से परिचित थे. मामले के उद्भेदन में एफएसएल व स्वांग दस्ते का भी सहयोग लिया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में तरवां के गुड्डू मिस्त्री एवं मिथलेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावे अन्य छह नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है, जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. वहीं, तरवां में सोमवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर ग्रामीण एवं परिजन त्वरित अनुसंधान की मांग को लेकर कुछ समय के लिये आवागमन बाधित कर दिया था, जिसे पुलिस ने समझाकर शव को सड़क से हटाते हुए आवागमन सामान्य कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है