किसान की मौत में दो गिरफ्तार

गया न्यूज : मामले की जांच करने पहुंचे शेरघाटी डीएसपी

By Roshan Kumar | April 28, 2025 9:16 PM

गया न्यूज : मामले की जांच करने पहुंचे शेरघाटी डीएसपी

प्रतिनिधि,

बाराचट्टी.

देवनिया टोला कजरातांड गांव के किसान कैलाश प्रसाद की पिटाई से हुई मौत के मामले की जानकारी लेने के लिए शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात पीड़ित के घर पहुंचे. इस दौरान परिजनों से संबंधित मामले को लेकर आवश्यक जानकारी हासिल की. परिजनों ने बताया कि कैलाश खेत पटवन के लिए पाइप बिछाये थे. उस पर युसूफ मियां का ट्रैक्टर चढ़ गया था. ट्रैक्टर के चढ़ जाने से पाइप फट गया था. इसी बात का विरोध कैलाश कर रहे थे. इसी बात पर यूसुफ और उनके तीन बेटे फैयाज आलम, शब्बीर आलम व सरवर आलम ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से बुरी तरह घायल कैलाश का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में किया जा रहा था. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले को लेकर डीसीपी ने धनगाई थाने को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मामले में पुलिस में युसूफ के दो पुत्रों शब्बीर और सरवर को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी अन्य फरार चल रहे हैं. संबंधित मामले में कैलाश के पुत्र प्रदीप कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कैलाश कुछ साल पहले दिल्ली में काम करता था. वहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. वह पिछले कुछ महीनों से गांव में ही रह रहा था और खेती-बारी का काम करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है