शेरघाटी में जीटी रोड पर ट्रकों की टक्कर, चालक-खलासी घायल

ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त, फंसे रहे चालक व सहचालक

By ROHIT KUMAR SINGH | November 21, 2025 4:45 PM

ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त, फंसे रहे चालक व सहचालक प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी में शुक्रवार की अहले सुबह जीटी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लोहा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया. जोरदार टक्कर के बाद ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण चालक और सहचालक अंदर ही फंस गये. दुर्घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गये. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से चालक व सहचालक को किसी तरह ट्रक से बाहर निकाला जा सका. दोनों घायलों को तुरंत शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति में सुधार हो रही है. घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 24 वर्षीय राहुल पांडे के रूप में हुई है. सहचालक की पहचान यूपी के फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले वीरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. चालक राहुल पांडे ने बताया कि वे झारखंड से यूपी की ओर लोहे की खेप लेकर जा रहे थे. जैसे ही वे शेरघाटी के निकट बुढ़िया नदी पर बने पुल से कुछ दूरी पहले पहुंचे, तो अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे ट्रक से जोरदार टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों केबिन में ही फंस गये. जीटी रोड पर लगी वाहनों की कतार इस हादसे की जानकारी परिवार वालों को दे दी गयी है. घटना के बाद जीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और जाम को समाप्त कराते हुए यातायात सामान्य कराया. दोनों घायलों का इलाज शेरघाटी अस्पताल में जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है