ट्रक चालक के साथ मारपीट व खलासी को बनाया बंधक

ट्रक चालक के साथ मारपीट व खलासी को बनाया बंधक

By ROHIT KUMAR SINGH | December 1, 2025 8:52 PM

ओवरटेक दौरान ट्रक से कार में लगा खरोंच

कार सवारों ने की मारपीट, सामान लूटा

प्रतिनिधि, मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित मेहता पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर रात बालू लोडिंग को जा रहे ट्रक से ओवरटेक के चक्कर में कार में खरोंच आ गया. इसके बाद कार सवार लोगों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की और उसके खलासी को बंधक बना लिया. इस घटना के साथ ही ट्रक के टायर, तिरपाल, टूल्स के साथ 20 हजार रुपये नकदी भी लूट लिये. सभी सामान ट्रैक्टर पर लोड कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस हादसे के बाद पुलिस ने जब दबाव बनाया, तो खलासी को रिहा कर दी गयी. इधर, चालक दल ने लिखित तहरीर देकर मुफस्सिल थाने से न्याय की गुहार लगायी है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि ट्रक चालक दल को बंधन बनाकर उसके साथ लूटपाट की गयी है. उसके खलासी को भी बंधक बनाया था. फिलहाल, खलासी सुरक्षित है. पुलिस मामले की तहकीकात कर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है