पहलगाम में मारे गये पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि

गुरुआ प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये 27 श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस प्रकार की घटना की घोर निंदा की है.

By KANCHAN KR SINHA | April 25, 2025 6:00 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये 27 श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस प्रकार की घटना की घोर निंदा की है. इधर बसपा के जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव, मगध दुग्ध उत्पादन संघ के चेयरमैन जितेंद्र कुमार यादव, गुरुआ पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, हम के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ शशि कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री कौशल वर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर किसी भी श्रद्धालु की हत्या करना काफी निंदनीय है. सरकार पूरे मामले की छानबीन करवाकर दोषियों को तुरंत फांसी की सजा दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है