श्रमिक नेता अमृत प्रसाद को श्रद्धांजलि, हजारों मजदूरों ने किया अंतिम दर्शन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर निगम के सफाई मजदूरों के बिहार के नेता अमृत प्रसाद का निधन हो गया.

By NIRAJ KUMAR | October 4, 2025 8:04 PM

गया जी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर निगम के सफाई मजदूरों के बिहार के नेता अमृत प्रसाद का निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन छोटेकी नवादा स्थित उनके निवास स्थान से निकलने वाली शव यात्रा के माध्यम से किया गया, जिसमें हजारों मजदूर और उनके समर्थक शामिल हुए. अमृत प्रसाद का पार्थिव शरीर कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय मणिभूषण भवन और नगर निगम के यूनियन कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता मसूद मंजर ने की. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य नेता अखिलेश कुमार ने कहा कि अमृत प्रसाद मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने वाले प्रणेता थे. पूर्व किसान नेता कृष्णदेव यादव ने कहा कि अमृत प्रसाद मजदूरों की आवाज थे. सीपीआइ (एमएल) के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि वे लगातार मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे हैं. श्रद्धांजलि सभा को राम जगन गिरि, सीपीएम के पीएन सिंह, कुमार जितेंद्र, शिवबच्चन शर्मा, राज कुमार शर्मा, दयानंद वर्मा, रामबली मांझी, विनोद मंडल, जग नारायण प्रसाद यादव और रामाशीष यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. शव यात्रा का नेतृत्व राज्य के नेता मंगल पासवान ने किया. श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के अवसर पर मेयर गणेश पासवान, उपमहापौर चिंता देवी और पूर्व उपमहापौर मोहन श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है