कांग्रेस कार्यालय में सेना के जवान को दी श्रद्धांजलि
प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मंगलवार को सेना के जवान प्रवीण कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थिति लोगों ने नम आंखों से दिवंगत प्रवीण कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
टिकारी. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मंगलवार को सेना के जवान प्रवीण कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थिति लोगों ने नम आंखों से दिवंगत प्रवीण कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि घर से गया जाने के क्रम में प्रवीण की निर्मम हत्या कर दी गयी, जो बहुत ही सोचनीय व चिंतनीय घटना है. उपस्थित लोगों ने सैनिक की पत्नी को सरकारी नौकरी, उनके परिवार की सुरक्षा, बच्चों की मुफ्त शिक्षा व पांच करोड़ मुआवजा देने की मांग की है .पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण ने स्पीडी ट्रायल के तहत इस मुकदमा की सुनवाई की मांग की है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथुन पासवान पासवान ने की, जबकि, संचालन बृजमोहन शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र नारायण ने किया. इस आयोजित कार्यक्रम में रामावतार शर्मा, पूर्व मुखिया बीरेंद्र शर्मा, प्रो मुद्रिका प्रसाद नायक, मिथिलेश सिंह, विपिन बिहारी सिंह, जगत राम, सरयू पासवान, सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
