जल प्रलय से मरे लोगों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

उत्तरकाशी में फटा बादल

By NIRAJ KUMAR | August 7, 2025 5:56 PM

संवाददाता, गया जी.

बीते दिन उत्तरकाशी में दो घंटे के अंदर तीन स्थानों पर बादल फटने वह जल प्रलय में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, विपिन बिहारी सिन्हा युवा जिला अध्यक्ष विशाल कुमार दीपू लाल भैया, दामोदर गोस्वामी, शंभू शरण सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, मुन्ना मांझी, टिंकू गिरि सहित कई अन्य शामिल थे. इन नेताओं ने बताया कि उक्त घटना में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई के घायल व लापता होने की सूचना है. इन नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार संपूर्ण मशीनरी को लगाकर राहत कार्य चलाने व मृतक के परिजनों को मुआवजे, घायलों का समुचित इलाज, लापता लोगों को ढूंढने व सभी को पुनर्वास कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है