लू व चमकी बुखार से बचाव के लिए दिय टिप्स
गया न्यूज : शिक्षक, ग्रामीण चिकित्सक, आशा व सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
गया न्यूज : शिक्षक, ग्रामीण चिकित्सक, आशा व सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, आमस.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस व शिव बालक बालिका प्लस टू स्कूल आमस में मंगलवार को शिक्षक, ग्रामीण चिकित्सक, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. गया से प्रशिक्षण देने आये गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ एमइ हक व यूनिसेफ के संजय कुमार सिंह ने लू व चमकी से बचाव को लेकर ट्रेनिंग दी. इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद, हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार रंजन व मिथिलेश रवि भी मौजूद रहे. डॉ एमइ हक ने बताया कि बच्चे को रात में सोने से पहले भरपेट खाना और यदि संभव हो, तो कुछ मीठा भी खिलाएं. रात के बीच में व सुबह उठते ही देखें कि कहीं बच्चा बेहोश या उसे चमकी तो नहीं. बेहोशी या चमकी दिखते ही आशा को सूचित कर तुरंत निःशुल्क 102 एंबुलेंस या उपलब्ध वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक बबलू अंसारी, शिक्षक संघ आमस के प्रखंड सचिव नदीम अख्तर,अनूप कुमार रंजन, मंटू कुमार,मो अली, अख्तरी रौशन, आदर्श राज, पिंकी रानी, श्वेता, संतोष कुमार सिंह, ग्रामीण चिकित्सक उमेश कुमार, नवल किशोर, राकेश रौशन व जावेद हैदर आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
