अंडरपास में जलजमाव से आवागमन बाधित, हंगामा

गया न्यूज : ग्रामीणों की शिकायत पर अंडरपास पुल की लेवलिंग शुरू

By KANCHAN KR SINHA | April 28, 2025 5:05 PM

गया न्यूज : ग्रामीणों की शिकायत पर अंडरपास पुल की लेवलिंग शुरू

प्रतिनिधि, गुरुआ.

प्रखंड की मंडा पंचायत के गंहरिया गांव के निकट से भारत माला एक्सप्रेस-वे सड़क का निर्माण प्रगति पर है. उस सड़क में पेंदापुर, सरइटांड़, जयपुर समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों में जाने के लिए अंडरपास पुल का निर्माण किया गया है. लेकिन, अंडरपास पुल को सड़क की सतह से काफी नीचे कर दिया गया है. इस कारण रविवार की शाम अचानक हुई तेज बारिश के कारण पुल के नीचे जलजमाव हो गया है. जलजमाव होने से नदौरा पंचायत के ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने अंडरपास पुल के निकट जमकर हंगामा किया. इस संबंध में पेंदापुर के ग्रामीण नरेंद्र कुमार, राजीव रंजन कुमार, महेंद्र प्रसाद, शिवन कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि अंडरपास पुल काफी गड्ढे में बना दिया, इसीलिए इसकी लेवलिंग कराना अनिवार्य है. इस समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों ने भारत माला एक्सप्रेस-वे के एसडीएम से बात की. इसके बाद जेसीबी मशीन लगाकर अंडरपास पुल की लेवलिंग कार्य शुरू कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है