बोधगया का पर्यटन सीजन शुरू, ट्रैफिक पर कंट्रोल नहीं

देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को बोधगया में पैदल भ्रमण करने में बढ़ी परेशानी

By KALENDRA PRATAP SINGH | October 21, 2025 7:43 PM

फोटो- गया बोधगया 208- बकरौर मोड़ के पास लगा ट्रैफिक जाम

देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को बोधगया में पैदल भ्रमण करने में बढ़ी परेशानीवरीय संवाददाता, बोधगया

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. इंटरनेशनल यात्री विमानों की आवाजाही के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं का आनाजाना भी लगा हुआ है. बौद्ध श्रद्धालु महाबोधि मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही होटल व बौद्ध मठों से निकल कर बोधगया को पैदल भ्रमण कर देखना चाहते हैं. लेकिन, यहां की ट्रैफिक व्यवस्था श्रद्धालुओं की उम्मीद व अरमानों पर पानी फेर देता है. महाबोधि मंदिर क्षेत्र हो या फिर बर्मा मोड़ व बकरौर मोड़, हर जगह सड़कों के किनारे बने फुटपाथ पर ऑटो, इ-रिक्शा के खड़े होने व यात्रियों को चढ़ाने व उतारने के चक्कर में अफरातफरी का माहौल बनाये रखते हैं. इस कारण पैदल भ्रमण करने वाले श्रद्धालु असहज महसूस करते हैं व लाखों रुपये खर्च कर बोधगया आने के बाद भी वे स्वच्छंद होकर बोधगया का परिदर्शन नहीं कर पाते हैं. हालांकि, पहले इसके लिए व्यवस्था की गयी थी कि महाबोधि मंदिर क्षेत्र में बोधगया यातायात थाने द्वारा बीजीटी का इंट्री पास प्राप्त इ-रिक्शा की प्रवेश कर सकते हैं, पर समय के साथ इस दिशा में लापरवाही बरती जाने लगी और मंदिर क्षेत्र में अनियंत्रित व अनगिनत इ-रिक्शाें की इंट्री होने लगी व इसका खामियाजा विदेशी श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है. सुजाता गढ़ व ढूंगेश्वरी जाने वाले मार्ग बर्मा मोड़ व बकरौर मोड़ के पास भी सड़कों पर बेतरतीब ढंग से ऑटो व इ-रिक्शा के खड़े होने के कारण पर्यटकों की गाड़ियों को जाम का सामना करना पड़ता है. इससे श्रद्धालुओं का पूर्व से तय शेड्यूल गड़बड़ हो जाता है व समयाभाव के कारण वे कई स्थलों का भ्रमण भी नहीं कर पाते हैं. इससे बोधगया के पर्यटन व्यवसाय को नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि पर्यटन सीजन में भी बोधगया की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी हुई है, यह पर्यटकों के लिए दुखदायी व पर्यटकों पर आधारित व्यवसाय के लिए नुकसानदायक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है