एमयू के शिक्षा विभाग में आज वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रम
शिक्षा विभाग से जारी निर्देश के आलोक में आयोजित होगा कार्यक्रम
शिक्षा विभाग से जारी निर्देश के आलोक में आयोजित होगा कार्यक्रम
वरीय संवाददाता, बोधगया.
वंदे मातरम् गायन के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बिहार के मुख्य सचिव व शिक्षा विभाग के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. एमयू के कुलसचिव द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि एमयू के विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष व विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य शुक्रवार की सुबह 10 बजे वंदे मातरम् के सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन करायें. मगध विश्वविद्यालय में इसका आयोजन शिक्षा विभाग के सभागार में होगा, जिसमें सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को शामिल होना है. उल्लेखनीय है कि बिहार के सभी जिलों में वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
