आज गया से नयी दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

गया से दिल्ली व दिल्ली से गया के लिए एक-एक फेरे चलायी जायेगी स्पेशल ट्रेन

By ROHIT KUMAR SINGH | November 14, 2025 5:30 PM

गया जी.

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद लगातार रेलयात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने गया से नयी दिल्ली के बीच शनिवार से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. सीनियर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को ध्यान में रखते हुए गया जी व नयी दिल्ली के बीच एक विशेष ट्रेन 03641 व 03642 का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन केवल एक-एक फेरे के लिए निर्धारित की गयी है. इसमें ट्रेन संख्या 03641 गया से नयी दिल्ली के लिए शनिवार को चलेगी. जबकि, ट्रेन संख्या 03642 नयी दिल्ली से गया जी के लिए रविवार को चलायी जायेगी. अनारक्षित श्रेणी में यात्रा के लिए समय से स्टेशन पर पहुंचें. ताकि, वह ट्रेन का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है