गया जंक्शन पर श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे तीन अस्थायी टेंट

डीएम, डीआरएम, सीनियर डीसीएम व सीनियर कमांडेंट ने किया जंक्शन का निरीक्षण

By ROHIT KUMAR SINGH | August 28, 2025 6:30 PM

डीएम, डीआरएम, सीनियर डीसीएम व सीनियर कमांडेंट ने किया जंक्शन का निरीक्षण

संवाददाता, गया जी.

पितृपक्ष मेले के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को बेहतर व सुगमता बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को डीएम शशांक शुभंकर व डीआरएम उदय सिंह मीना ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं व यात्रियों के बैठने के लिए अस्थायी टेंट बनाने का निर्देश दिया है. छह सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू होगा. इससे पहले हर कामकाज को पूरा करने का निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया. डीएम ने कहा कि पार्किंग स्थल, यातायात व्यवस्था, पुलिस शिविर, स्वास्थ्य शिविर व अन्य सुविधाएं छह सितंबर से पहले शुरू कर दी जायेंगी. डीएम ने कहा कि ऑटो स्टैंड, पार्किंग, बिजली की व्यवस्था पूरी कर लें. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक से लेकर सात नंबर प्लेटफार्म तक पेयजल, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. ट्रेन टेबल भी जगह-जगह प्रदर्शित कराया जाये. डिस्प्ले बोर्ड लगाने की बात कही.

अतरिक्त टॉयलेट जल्द चालू करें

डीएम ने कहा कि जल्द अतिरिक्त शौचालय तैयार किया जाये. पितृपक्ष मेले में यात्रियों की भीड़ दोगुनी हो जाती है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा हरियाणा राज्य से ज्यादातर तीर्थयात्री आते हैं. ज्यादातर ट्रेनें रात्रि नौ से सुबह चार बजे समय के बीच ही आती हैं. इन श्रद्धालुओं को सुविधाएं दी जायेंगी. सभी शौचालयों को नियमित साफ-सफाई अच्छे तरीके से कराएं.

इंट्री गेट पर साइनेज बोर्ड लगाएं

डीएम ने कहा कि इंट्री व एग्जिट गेट कहां-कहां पर है, इसका भी साइनेज बोर्ड लगाएं. प्लेटफाॅर्म की सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान विष्णुपद मंदिर किस दिशा में पड़ता है, किस दिशा में जाना है, इससे संबंधित भी साइनेज बोर्ड लगाएं. उन्होंने अनउपयोगी उपकरणों को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया. कहा, कोई रास्ता उबड़-खाबड़ नहीं रहे. सड़क या आसपास रास्ते में कहीं कोई लोहे का सामान या अन्य सामान बिखरा पड़ा है, तो उसे हटवाना सुनिश्चित करें. तिर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित प्रतीक्षालय को पूरी चलंत हालत में रखेंगे. बताया गया कि तीन प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है, जहां इस वर्ष तीर्थयात्री विश्राम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है