पितृपक्ष मेले के लिए रेलवे की विशेष तैयारी, बिहार के गयाजी के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

Special Train: पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा करने में परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. रेलवे ने जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) और सोगरिया (कोटा) से गयाजी के लिए पितृपक्ष स्पेशल 3 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.

By Rani Thakur | September 1, 2025 11:32 AM

Special Train: पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा करने में परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. रेलवे ने जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) और सोगरिया (कोटा) से गयाजी के लिए पितृपक्ष स्पेशल 3 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार यह ट्रेनें इस महीने (सितंबर) में अलग-अलग तारिखों पर चलेंगी.

रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन (01661)- रानी कमलापति स्टेशन से 07, 12 और 17 सितंबर को दोपहर 1.20 बजे खुलेगी. यह अगले दिन सुबह 9.30 बजे गयाजी पहुंचेगी. यह ट्रेन डीडीयू स्टेशन पर भी ठहरेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गयाजी से 10, 15 और 20 सितंबर दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन सुबह 10.45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर और जनरल के डिब्बे होंगे.

जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल

जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल गाड़ी(01705)- जबलपुर से 09, 14 और 19 सितंबर को शाम 7.35 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन सुबह 9.30 बजे गयाजी पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01706, गयाजी से 08, 13 और 18 सितंबर को दोपहर 2.15 बजे चलेगी. यह अगले दिन सुबह 4.15 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी.

सोगरिया (कोटा)-गयाजी पितृपक्ष स्पेशल

सोगरिया (कोटा)-गयाजी पितृपक्ष स्पेशल (09817)- सोगरिया से 06, 13 और 20 सितंबर को रात 11.10 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11.45 बजे गयाजी पहुंच जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसके बाद वापसी की गाड़ी संख्या 09818 गयाजी से 08, 15 और 22 सितंबर को रात 1.15 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन सुबह 1.10 बजे सोगरिया पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड, एसी थर्ड, इकोनॉमी थर्ड, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: शैलानियों को और अधिक लुभाएगा बिहार का यह पर्यटन स्थल, 499 लाख से बदल जाएगा लुक