रेलकर्मी से लूटपाट में तीन अपराधी धराये

जीआरपी व आरपीएफ ने छापेमारी कर करीमगंज से दबोचा

By ROHIT KUMAR SINGH | August 29, 2025 6:47 PM

जीआरपी व आरपीएफ ने छापेमारी कर करीमगंज से दबोचा

तीनों अपराधी करीमगंज के रहने वाले, मोबाइल जब्त

संवाददाता, गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी से लूटपाट के मामले में जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों की पहचान सिविल लाइंस थाने क्षेत्र के रहने वाले करीमगंज के मोहम्मद जिसान, पुरानी करीमगंज के मोहम्मद अरबाज अनवर खां व एक नाबालिग बच्चे के रूप में हुई है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि रेलकर्मी से लूटपाट करनेवाले अपराधी आसपास घूम रहे हैं. इसके बाद एक टीम गठित की गयी. इस टीम में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जावेद इकबाल, जीआरपी के पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार, जवान नवनीत कुमार, सुजीत कुमार, रंजय कुमार, रिंजू कुमारी, विकास कुमार, अमित कुमार व नवीन कुमार सहित अन्य जवान शामिल हुए. उक्त टीम ने गया रेलवे स्टेशन से छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में डेल्हा साइड करीमगंज के सी केबिन रोड ओवरब्रिज के नीचे पोल संख्या 470/33-35 के बीच अपराधियों को दबोचा गया. इसके पास से मोबाइल को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने तीनों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्या है मामला

बता दें कि छह अगस्त बुधवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित मेमू शेड में कार्यरत रेलकर्मी के साथ अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूटपाट की थी. अपराधियों ने रेलकर्मी के मोबाइल से 20 रुपये भी ट्रांसफर कराये थे व मोबाइल लेकर फरार हो गये थे. इसके बाद रेल कर्मचारियों ने एकजुट होकर गया रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी. इस संबंध में टेक्नीशियन-2 सुरेंद्र कुमार ने रेल थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रेलकर्मी ने बताया था कि रैक मालगोदाम लाल सिग्नल के पास रुक गयी थी. ट्रेन के रुकते ही चार की संख्या में रहे अपराधी कोच में आ गये और रिवॉल्वर दिखाकर पैसे मांगने लगे. नकदी नहीं रहने के बाद मेरे मोबाइल से अपने मोबाइल के क्यूआर कोड पर 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है